यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, जानिए CM योगी के 10 बड़े वादे

यूपी। यूपी विधानसभा चुनाव बीजेपी मंगलवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करते हुए पार्टी की प्राथमिकताएं गिनाईं। घोषणापत्र के साथ-साथ बीजेपी ने ‘कर के दिखाया है’ नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया। बीजेपी ने अपने घोषणपत्र में महिला को फ्री स्कूटी, लैपटॉप, फ्री सिंचाई समेत कई वादे किए। आ

जानिए बीजेपी के घोषणापत्र में दस बड़े वादे

किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली

कॉलेज जाने जाने वाली हर महिलाओं को फ्री स्कूटी

फ्री लैपटॉप वितरण

गन्ना किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान

होली और दीपावली में उज्जवला के लाभार्थियों को दो मुक्त सिलेंडर

गरीब परिवार की बेटी को 100000 रुपये आर्थिक मदद

हर विधवा और निराश्रित महिला को पंद्रह 1000 रुपये प्रति माह पेंशन

यूपीएससी समय सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दुगनी

कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार

1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपय तक का न्यूनतम दर पर लोन

हर वादा को पूरा किया गया: योगी

सीएम योगी ने कहा कि अब हर बेटी स्कूल जाती है। प्रदेश पूरी तरह दंगामुक्त हो चुका है। सीएम योगी ने कहा कि हर वादा को पूरा किया गया। योजनाओं को देने में कोई भेदभाव नहीं किया। 5 वर्ष पहले भी बीजेपी ने संकल्प पत्र इसी सभा कक्ष में रखा था। पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कहा था करके दिखाया। जो कहेंगे करके दिखाएंगे। 2017 से पहले 700 दंगे हुए थे। यूपी में आज कर्फ्यू नहीं कावड़ यात्राएं निकलती हैं। योगी ने कहा कि पर्व और त्योहार उल्लास के साथ होते हैं। 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण माफ हुआ। 22 लाख हेक्टेयर सिंचन की क्षमता बढ़ी। 5 लाख युवाओं को नौकरी मिली। 1.59 लाख करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान हुआ।

About Post Author

You may have missed