October 28, 2025

मूल मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए CM नीतीश के बयान पर हंगाम कर रही भाजपा : अशोक चौधरी

पटना। मुख्यमंत्री द्वारा दिए बयाना को लेकर अभी सियासत ठंडी भी नहीं हुई की नीतीश के करीबी मंत्री ने अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश का बचाव करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। बता दे की जनसंख्या नियंत्रण के उपायों बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन में की गई अपमानजनक टिप्पणी पर अशोक चौधरी ने उनका बचाव किया है। बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण बातें होते रही हैं। हो सकता है सीएम नीतीश के बोलने का तरीका पसंद नहीं आया हो लेकिन क्या कंडोम के इस्तेमाल पर बातें नहीं होती। हमारे यहां सेक्स एजुकेशन की बातें होती हैं। ऐसे में अगर नीतीश कुमार की बातें किसी को सही नहीं लगी तो उन्होंने माफी मांग ली। इसलिए उनके बयान पर बीजेपी का आरोप लगाना मूल मुद्दों से ध्यान भटकाना है। अशोक चौधरी ने आगे कहा कि बिहार में आरक्षण का दायरा 50 से बढ़कर 65 करने का मुख्यमंत्री नीतीश ने प्रस्ताव दिया है। भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि हम लोगों ने बिहार में जब जातिय गणना कराई। केंद्र में भी हम लोग मांग कर रहे थे कि पूरे देश में जातीय गणना होना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार ने उसे नहीं होने दिया। ऐसे में आरक्षण बढ़ाने के महत्वपूर्ण मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए अब भाजपा इस तरह की बातें कर रही हैं। हालांकि, सदन में मुख्यमंत्री ने दोनों सदनों में खेद व्यक्त करते हुए माफी भी मांगी, लेकिन भाजपा के नेता सिर्फ हंगामा कर रहे हैं।

You may have missed