December 17, 2025

PATNA : 9 दिसंबर को होगी भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक, राजनीतिक प्रस्ताव होगा पारित

पटना। भाजपा की पटना महानगर की जिला कार्यसमिति आगामी 9 दिसंबर को हाजीगंज स्थित अरोड़ा हाउस, पटना सिटी में आयोजित होगी। इस प्रस्तावित जिला कार्यसमिति की तैयारियां के लिए सोमवार को बांकीपुर विधानसभा कार्यालय में जिलाध्यक्ष अभिषेक की अध्यक्षता में महानगर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में आगामी कार्यसमिति के सफल आयोजन के निमित्त विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गयी।
दिन भर चलने वाले कार्यसमिति बैठक में पटना महानगर के सभी जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, महानगर के मंडल के अध्यक्ष तथा प्रभारी, मंच, मोर्चा तथा प्रकोष्ठों के संयोजक शामिल होंगे। बैठक को पटना जिला के प्रभारी मिथिलेश तिवारी के साथ चुने हुए सभी जनप्रतिनिधि तथा भाजपा प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। कार्यसमिति बैठक का समापन राजनीतिक प्रस्ताव के पारित होने के साथ संपन्न होगा।
बैठक में विनय केशरी, संजय पप्पू, मनोज सिंह, धर्मवीर पासवान, सुनील भारती उर्फ टिंकू सिंह, राजेश श्रीवास्तव, विकास मेहता, सुभाष खत्री, शैलेश महाजन, किरण कुमारी, करुणा विद्यार्थी, पंकज सिंह गुड्डू तथा नवनीत कुमार इत्यादि शामिल हुए।

You may have missed