भाजपा अंग्रेजो के दलाल, विदेशों से पैसा लाकर विधायकों को खरीद-फरोख्त की हो रही कोशिश : भाई वीरेंद्र
- लालू हैं नीतीश और तेजस्वी के गुरु : भाई वीरेंद्र
पटना। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की BJP का मतलब बड़का झूठा पार्टी होता है व BJP का मतलब भारत जलाओ पार्टी भी होता है। उन्होंने आगे कहा की उनके नेता क्या करते हैं और क्या बोलते हैं देश की जनता बखूबी देख रही है। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी के नेता कुछ भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं उनके बोलने का कोई भी मतलब नहीं है। उन्होंने कहा की महागठबंधन की एकजुटता को देखकर सारे भाजपा वाले घर पर आए हुए हैं, यही वजह है कि वह लोग बिहार के उपमुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा राजद नेता ने कहा कि महागठबंधन में सब साथ है। उन्होंने लालू यादव को सब का गुरु बताते हुए कहा की महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं व यूथ आइकन तेजस्वी यादव हैं। इसलिए इन लोगों के नेतृत्व में महागठबंधन देश को नई दिशा दिखा रही है। वही इधर विधायकों के खरीद-फरोख्त को लेकर भाई बिरेंद्र ने कहा कि इस बात की आशंका जरूर जताई गई है कि विदेशों से पैसा लेकर इसकी कोशिश की जा रही है। यह लोग तो शुरु से ही अंग्रेजो के दलाल रहे हैं। अंग्रेजों से भाजपा वाला का रिश्ता अच्छा रहा है। इसलिए पैसा उधर से ही लाया जा रहा है। लेकिन, इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है। यहां महागठबंधन में सब लोग एकजुट है। महागठबंधन को कोई भी तोड़ने का काम करेगा तो वह खुद दे टूट जाएगा।


