December 12, 2024

कांग्रेस पर बीजेपी अध्यक्ष का हमला-‘विकास की बजाय तुष्टिकरण की राजनीति का राग अलापने वाली है कांग्रेस’

सेंट्रल डेस्कः 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति की गरमाहट का अब एहसास होने लगा है। राजनीतिक प्रतिद्धंदियों की लड़ाई अब आक्रामक हो चली है। सियासत के शूरमा हर मोर्चे से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। आरोपों और प्रत्यारोंपों का दौर चल पड़ा है। देश में सत्ताधारी बीजेपी और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच पाॅलिटिकल वार अपने चरम पर है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने एक सोशल पोस्ट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि ‘चुनाव आने वाला है, कांग्रेस फिर से विकास पर बात करने की बजाय जाति-पाति, अगड़े-पिछड़े और तुष्टिकरण की राजनीति का राग अलापने वाली है लेकिन देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस के इन हथकंडों को अच्छे से जानती है और वह आने वाले चुनाव में कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed