BJP सांसद के डेवलपमेंट फंड में सेंधमारी : दो बार में खाते से उड़ाए 89 लाख, एक गिरफ्तार
janardan singh sigriwal. BJP MP
पटना/छपरा। इस बार शातिरों ने महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के डेवलपमेंट फंड में सेंधमारी कर हैरत में डाल दिया है। सरकारी फंड में रखे 89 लाख रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिए गए हैं। इस वारदात को अंजाम देने के लिए शातिरों ने क्लोन चेक का सहारा लिया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करायी गई है। बैंक ने रुपया रिकवर कर लेने का आश्वासन दिया है। वहीं मामले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
4 नवंबर को आरटीजीएस के जरिए दो ट्रांजैक्शन किए गए
बताया जाता है कि भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के डेवलपमेंट फंड का अकाउंट छपरा के हथुआ बाजार के समीप बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य शाखा में है। अकाउंट नंबर 12380100016890 से पिछले साल 4 नवंबर को आरटीजीएस के जरिए दो ट्रांजैक्शन किए गए। पहली बार में 42 लाख और दूसरी बार में 47 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। इन रुपयों को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के बैंक आफ बड़ौदा के ही अकाउंट में भेजा गया। यह अकाउंट संदीप मांगीलाल कोठारी नाम के व्यक्ति का है। मामला सामने आने के बाद पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदीप मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूछताछ के बाद नए खुलासे होने की संभावना है।
ऐसे सामने आया मामला
यह मामला तब सामने आया जब बीते 3 फरवरी को डेवलपमेंट वर्क की एक योजना के तहत ठेकेदार को रुपए देने थे। चेक के जरिए जब ठेकेदार पेमेंट लेने गया तो बैंक अकाउंट में पर्याप्त रुपए नहीं होने के कारण बैंक ने पेमेंट करने से मना कर दिया। तब यह बात दिल्ली में मौजूद सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल तक पहुंची। इसके बाद उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी से बात की। जिसके बाद फर्जी निकासी का मामला सामने आया। इस बारे में जानकर सांसद के भी होश उड़ गए।
भाजपा सांसद ने अमित शाह को दी जानकारी
भाजपा सांसद ने फर्जीवाड़े की जानकारी सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी। इनके निर्देश पर ही महाराष्ट्र पुलिस ने कार्रवाई कर अहमदनगर से अकाउंट होल्डर को पकड़ा। अब इस मामले पर केंद्रीय गृह सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। इसके लिए सारण जिले के डीएम खुद से पूरे मामले की जांच करने में जुटे हैं। सांसद ने इस फर्जीवाड़े की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बैंक आॅफ बड़ौदा के सीएमडी को लिखित रूप से दे दी है।
इन पर है शक
इस मामले पर जब सांसद से बात की गई तो उन्होंने शंका व्यक्त की कि इस फर्जीवाड़े को कई लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। इस कांड में जिला योजना पदाधिकारी, बैंक मैनेजर और कई सीनियर अधिकारी की मिलीभगत हो सकती है। यह साधारण अपराध नहीं है। इसकी जांच बड़े लेवल पर होनी चाहिए। दोषियों को जल्द पकड़ा जाना चाहिए। इस तरह के अपराध के इलाके का डेवलपमेंट वर्क प्रभावित होता है। इस बारे में मैंने शिकायत कर दी है। दूसरी तरफ जिला योजना पदाधिकारी विधानचंद्र राय ने कहा कि इस मामले में टाउन थाना में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। बैंक ने रुपया रिकवर कर लेने का आश्वासन दिया है। विभागीय जांच चलने के कारण मामले की जानकारी सांसद को नहीं दी गई थी।


