PATNA : किसानों के समर्थन में फुलवारी, संपतचक, बेउर, बेलदारी चक में चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन

फुलवारी शरीफ। किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर फुलवारी में महागठबंधन की ओर से विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में चक्का जाम शहीद भगत सिंह चौक पर, बेउर में राजद जिलाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, संपतचक में माले प्रखंड सचिव सत्यानंद कुमार एवं बेलदारी चक में राजद नेता द्वारिका पासवान के नेतृत्व में राजद, माले, कांग्रेस समेत महागठबंधन नेताओं-कार्यकर्ताओं ने नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया। भाकपा माले के वरिष्ठ नेता शरीफा मांझी, प्रखंड सचिव गुरदेव दास, सीपीआई के अंचल सचिव राजकुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, सीपीएम के सलीम, कांग्रेस के मो. सहाब, राजद के देवकिशुन ठाकुर के साथ विरोध मार्च नगर भ्रमण होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचा।
वहीं संपतचक में अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा माले प्रखंड कमिटी संपतचक पटना सदर के द्वारा सोहगी मोड़ से जूलुस निकला और ब्लॉक के सामने सड़क जाम कर आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया गया। माले नेता सत्यानंद ने कहा कि किसानों को गुलाम बनाने वाली केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानून को वापस लेने, संघर्षरत किसानों पर से झूठा मुकदमा वापस लेने, गिरफ्तार किसानों व पत्रकारो की रिहाई की मांग का समर्थन किया। रामसिगार पासवान, भीम दास, धनराज पासवान, धनपत दास, रामवतार दास, सुधीर पासवान, मिकु देवी, मुन्नी देवी, मीना देवी इत्यादि लोग नेतृत्व करे रहे थे। राजद नेता द्वारिका पासवान ने बेलदारी चक में स्टेट हाईवे जाम कर प्रदर्शन के दौरान कहा कि किसानों के खिलाफ नए कृषि कानूनों को रद्द करना ही होगा।

About Post Author

You may have missed