December 7, 2025

बिस्कोमान ने 16 करोड़ का का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया,बिस्कोमान के कर्मियों की दस प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा

फुलवारीशरीफ । बामेती में बिस्कोमान की 31 वी वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि राज्य के किसानों की बेहतरी ख्याल रखते हुए राज्य में दलहन तलहन के लिए नोडल एजेंसी बनाया जाएगा । बिस्कोमान के कार्यों को देखते हुए सरकार सहकारिता से जुड़े व्यापार को गति देने के लिए हर सम्भव कदम उठाएगी। जितना सहयोग सरकार से चाहिए दिया जाएगा । मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई योजनाये चला रही है। सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने बिस्कोमॉन की 31 वी वार्षिक आम सभा का दीप जलाकर उद्घाटन करने के बाद उक्त बातें कही ।
मंत्री राणा रणधीर ने उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के मामले में जो अभूतपूर्व मिशाल कायम किया है उसकी खुले दिल से प्रशंसा की ।

वहीँ समारोह में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सहकारिता से जुड़े किसानों व्यापारियों वर्ग सरकार की आर्थिक व्यवस्था में बड़ा भागीदार है । किसानों और व्यापारियों के आर्थिक उपार्जन में और अधिक वृद्धि हो सके इसके लिये केंद्र और बिहार की सरकारें लगातार सफलतापूर्वक कई योजनाओं चला रही है । सरकार हर किसानो और सहकारी कर्मियो की खुशहाली के लिए सतत प्रयत्नशील है। कहा कि बिस्कोमान द्वारा निर्धारित मूल्य से कम कीमत पर उर्वरक वितरण करना अनूठा उदाहरण है । उर्वरक बिक्री केंद्रों की स्थापना में सरकार की ओर से कृषि विभाग पूरा सहयोग देगा ।
बिस्कोमान अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने कहा कि बिस्कोमान ने गत वित्तीय वर्ष में 16 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है। इसमें बिहार झारखंड के किसानों और सहकारिता से जुड़े लोगों का बड़ा योगदान है। इसे देखते हुए बिस्कोमान के सभी कर्मियों के वेतन में दस प्रतिशत की वेतन वृद्धि की घोषणा की गई । उन्होंने मन्त्री राणा रणधीर और डॉ प्रेम कुमार से अनुरोध किया कि सरकार दलहन तलहन खरीद हेतु बिस्कोमान को स्टेट एजेंसी घोषित करती है तो किसानों को दाल उत्पादन में नेफेड द्वारा जबरदस्त लाभ पहुंचाया जा सकता है । उन्होंने ने यह भी बताया की कश्मीर से सेव खरीद की पूर्ण जिम्मेदारी नेफेड को दी गयी है और बिस्कोमान नेफेड की सम्बन्ध फेडरेशन है । आने वाले समय मे सेव भी बिस्कोमान द्वारा उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा ।
समारोह को विधायक जितेंद्र कुमार ,अमिता भूषण सहित बिस्कोमान के उपाध्यक्ष गोपाल हरि सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। समारोह में सूबे के 20 जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष , सदस्य सत्येंद्र नारायण सिंह, रमेश चन्द्र चौबे , राम कालेश्वर प्रसाद सिंह, महेश राय, मनोज कुमार सिंह, अमरनाथ पांडेय , नवेंद्र झा , रमजान अन्सारी, राम विशुन सिंह, विशुनदेव राय , गिरेन्द्र नाथ तिवारी, हीरा प्रसाद सिंह , सोनाराम मुंडा , पार्थ कुमार राय ,विनय कुमार सहित बड़ी संख्या में बिहार झारखंड के सहकारिता से जुड़े लोग मौजूद रहे ।

You may have missed