मसौढ़ी हाईवे जमीन अधिग्रहण मामले पर मंत्री ने जिलाधिकारी को दिए जांच के आद

फुलवारीशरीफ । पटना के जीरो माइल से मसौढ़ी तक पटना गया हाइवे के दोनों तरफ सड़क चौड़ीकरण में लोगों की रैयती जमीनों का अधिग्रहण मामले में सम्पतचक से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव से मिलकर न्याय की गुहार लगाई । लोगों ने मंत्री श्री यादव को पूरी समस्या बताई की संपतचक अंचल में जो नक्शा के जरिये मापीकर सीमांकन के बाद नोटिस भेजा गया वो सही नक्शा नहीं है । साथ ही अधिग्रहण करने के साथ नए कानून के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की गई। मिलने वालों में जदयू नेता धनंजय सिंह, बीजेपी नेता राकेश यादव,प्रखंड उप प्रमुख रंजीत कुमार, मनोज कुमार एवं हरदेव यादव शामिल थें । जदयु नेता धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री जी ने पटना के जिलाधिकारी को इस मामले में जांच का आदेश दिए हैं ।

About Post Author

You may have missed