December 10, 2025

PATNA : ट्रक से दबकर एक बाइक सवार युवक की हुई मौत

पटना,दुल्हिन बाजार। रानितलाब थाना क्षेत्र के रानितलाब लख के पास एनएच 139 मुख्य सड़क पर मंगलवार को ट्रक से दबकर एक युवक की मौत हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के बभन लई गांव निवासी बाराती मांझी के 40 वर्षीय पुत्र संतोष मांझी अपने दोस्त रामप्रसाद मांझी के पुत्र रहीश मांझी के साथ बाइक पर सवार होकर पालीगंज की ओर जा रहा था। उसी दौरान वह रानितलाब थाना क्षेत्र के रानितलाब लख के पास एनएच 139 सड़क पर अचानक बाइक से नीचे गिर पड़ा। उसी समय पीछे से आ रही एक ट्रक संतोष मांझी को कुचलते हुए भाग निकला। वही इस हादसे में संतोष मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। जबकि बाइक से गिरकर दोस्त रहीश मांझी भी मामूली रूप से घायल हो गया। वही इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रानितलाब थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स अस्पताल भेज दिया। वही इस मामले में रानितलाब थानाध्यक्ष बिमलेश कुमार ने बताया कि मामूली रूप से घायल रहीश मांझी को इलाज के लिए बिक्रम अस्पताल भेजा गया है।

You may have missed