पटना में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, हालत गंभीर

पटना। राजधानी के गौरीचक में बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जबकि दोनों मृतक को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी गई है। मृतक की पहचान नालंदा निवासी के रूप में हुई है, जो पटना के धनरूआ स्थित एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर घंटो अफरा तफरी का माहौल बना रहा। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। नालंदा निवासी मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आशुतोष कुमार 25 वर्ष, अंकित कुमार 30 वर्ष एवं अखिलेश कुमार अपनी मोटरसाइकिल से बुधवार की देर रात धनरूआ के एक गांव में शादी में शामिल होने जा रहे थे। इसी क्रम में जैसे ही दोनों गौरीचक थाना क्षेत्र के सर्फाबाद डायवर्सन के नजदीक पहुंचे हैं। तेज रफ्तार गाड़ी की वजह से मोटरसाइकिल के साथ तीनों डायवर्सन में गिर पड़े। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गए। मृतक युवक की पहचान आशुतोष कुमार एवं अंकित कुमार के रूप में हुई है, जबकि अखिलेश कुमार बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल अखिलेश कुमार को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलने के बाद गौरीचक थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अंधेरे के कारण यह हादसा हो सकती है।

About Post Author

You may have missed