कैमूर में अनियंत्रित बाइक नाले में पलटी, चार ज़ख़्मी

कैमूर। कैमूर के दुर्गावती शहर के महाराणा प्रताप होटल के पास बाइक अनियंत्रित होकर एनएच 2 के खुले नाले में पलट गया। बाइक पर सवार एक युवती सहित कुल चार हुए घायल। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी एनएचएआई को दिया गया। मौके पर पहुंची एनएचएआई की टीम सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले गए। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया। सभी लोग दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ से बाइक पर सवार होकर भभुआ थाना क्षेत्र के सीओ गांव जा रहे थे। घायलों की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के गाजूराम और उनकी पुत्री पूजा कुमारी वहीं भभुआ थाना क्षेत्र के सीओ गांव के सियाराम के पुत्र अनिल राम और केशव राम के पुत्र गणेश कुमार के रूप में हुई हैं। जहां सदर अस्पताल भभुआ में भी इन लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने रिश्तेदारी में दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गए हुए थे। वहां से बाइक पर चार लोग बैठकर अपने गांव भभुआ थाना क्षेत्र के सीओ आ रहे थे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर महाराणा प्रताप होटल के पास एनएच 2 के खुले पड़े नाले में गिर गया और नाला अर्ध निर्मित रहने के कारण उसमें निकला सरिया लोगों के शरीर में कई जगह चुभ गया। चिकित्सक डॉ नीराज अंसारी ने बताया कि यहां एनएचएआई के द्वारा कुल चार लोगों को घायल अवस्था में लाया गया था। चारों को गंभीर चोट आई थी। सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

About Post Author

You may have missed