November 14, 2025

गया में खड़ी ट्रक में बाइक की टक्कर, मौके पर पिता-पुत्र की गई जान

गया। बिहार के गया में बुधवार देर रात फतेहपुर थाना क्षेत्र के सीमा की है। यहां सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। खड़ी ट्रक में जबरदस्त रूप से बाइक टकराने के कारण यह हादसा हुआ। इस घटना में पुत्र ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाए जाने के क्रम में पिता की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। दरअसल, बुधवार की देर शाम बाइक से फतेहपुर से अपने गांव को पिता मोहन चौधरी और उनका लड़का रविंद्र चौधरी अपने गांव को जा रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे खड़े ट्रक में किसी वजह से बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर जख्मी हो कर गिर पड़े।

बाइक व ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर की आवाज सुन कर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। आसपास के लोगों ने ऑटो से घायल पड़े दोनों लोगों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत की जानकारी पाकर गांव में मातम छा गया। वहीं इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की प्राथमिक जानकारी मिलने के बाद समीप में रहे फतेहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को भेजा जाएगा।

You may have missed