BIHAR : बांका में फिर संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी

बांका। बिहार के बांका जिले में फिर संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की लाश मिली है। खेत में पड़ी युवक की लाश गुरुवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा देखी गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लिया। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना बांका सदर थाना क्षेत्र के ही गोनलबारी गांव की है। मृत युवक की पहचान सुनील दास के रूप में की गई है, जो इसी गांव के रामदास का पुत्र था।
घरवालों के मुताबिक सुनील दास बुधवार की शाम घर से निकला था,लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। देर रात तक वापस घर नहीं लौटने पर घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। घरवालों के मुताबिक सुनील के पास मोबाइल भी था। लेकिन कॉल करने पर उसका मोबाइल स्विच आॅफ आ रहा था। थक-हार कर घरवाले सुबह होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। हालांकि घरवाले सुनील की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित रहे। इस बीच गुरुवार की सुबह जब गांव के लोग खेतों की ओर गए तो वहां सुनील की लाश पड़ी देखी। ग्रामीणों ने घरवालों के साथ-साथ पुलिस को भी इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से जहर की एक सीसी भी बरामद हुई है, जिससे प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की। हालांकि युवक ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गई, यह संदिग्ध बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है।
गौरतलब हो कि कुछ रोज पूर्व बांका सदर थाना क्षेत्र के ही ककवारा से आगे भसौना बांध के समीप जंगल में पेड़ से लटकी हुई एक युवक की लाश बरामद की गई थी। उस मामले में भी आत्महत्या की बात कही गई थी। लेकिन मामला आत्महत्या का था या युवक की हत्या की गई थी, यह आज तक रहस्यमय बना हुआ है।

You may have missed