बिहटा स्थित आयरन फैक्ट्री में जीएसटी टीम द्वारा टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी,कारोबारियों में मचा हड़कंप

पटना। बिहटा- गुड्स एवं सर्विस टैक्स को लेकर विभिन्न फर्मों द्वारा फर्जीवाड़ा लगातार सामने आ रहा है।बुधवार को जीएसटी टीम ने बिहटा के गुलामली चक में स्थित पायिनेक्स आयरन फैक्ट्री पर छापा मारा।छापेमारी के दौरान टीम ने फैक्ट्री में प्रवेश होने के बाद फैक्ट्री के कार्यालय को अन्दर से बंद कर लिया। इसके बाद किसी को फैक्ट्री कार्यालय के न तो अन्दर जाने दिया और न ही किसी को बाहर आने दिया। जिससे अन्दर हो रही कार्रवाई की जानकारी नहीं हो सकी। बताते चले बुधवार की अपराह्न में दो गाड़ियों से जीएसटी की टीम आयरन फैक्ट्री पर पहुंची। गाड़ी से उतर कर टीम के सभी सदस्य फैक्ट्री के अन्दर घुसकर ऑफिस को बंद कर लिया।छापेमारी की खबर मिलते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया ।फैक्ट्री पर छापामारी क्यों की गई है इसको लेकर कोई जानकारी नही हुई। जानकारी करने की कोशिश की गई तो फैक्ट्री मैनेजर बाहर आए और उन्होंने कहा कि अभी कोई बात नहीं करेंगे। जांच पूरी होने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी। समाचार लिखे जाने तक टीम ने सारे कागजात को जप्त कर कार्रवाई चल रही थी।सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान कागजातों की जांच की तो उनमें कई तरह की गड़बड़ी मिली है।बताया जा रहा है कि घोटाला लाखो रुपए का हो सकता है। हालांकि देर रात तक टीम ने छापेमारी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की थी।

About Post Author

You may have missed