January 26, 2026

PATNA : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, लोगों ने शव रखकर किया सड़क जाम

बिहटा। पटना के बिहटा में श्रीरामपुर एयरपोर्ट गेट के नजदीक शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल डाला। इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिससे गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी प्रकाश विश्वकर्मा का पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर एयरफोर्स गेट के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोग शव को रखकर बिहटा-शिवाला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अपने बाइक से सिमरी लौट रहा था तभी एयरफोर्स गेट के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। यातायात को सुचारू रूप से चालू करा दिया गया।

You may have missed