बिहार के रणजी क्रिकेटर सकिबुल गनी ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में तिहरा शतक बनाने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

पटना। मोतिहारी के सकिबुल गनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू मैच में तिहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। गनी ने कोलकाता में रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान मिजोरम के खिलाफ कोलकाता में रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। 22 साल के सकिबुल गनी ने 387 गेंदों पर 50 चौकों की मदद से अपना तिहरा शतक पूरा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। सकिबुल गनी 341 रन बनाकर इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 405 गेंदों की पारी में 56 चौके और दो छक्के लगाए। इससे पहले अजय राजकुमार रोहेरा के नाम फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था। रोहेरा ने 2018-19 के रणजी सीजन में मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए हैदराबाद टीम के खिलाफ नाबाद 267 रनों की पारी खेली थी।

मोतिहारी के रहने वाले सकिबुल गनी 14 लिस्ट-A एवं 11 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने अबतक 31.41 की औसत से 337 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं टी20 मुकाबलों में उन्होंने 27.42 की औसत से 192 रन बनाए हैं। सकिबुल गनी ने चौथे विकेट के लिए बाबुल कुमार के साथ रिकॉर्ड 538 रनों की साझेदारी की। बाबुल कुमार ने भी दोहरा शतक जमाया हैं।

About Post Author

You may have missed