December 23, 2025

नई सरकार में बिहार के विकास को मिली नई रफ्तार: प्रभाकर मिश्र

  • बीजेपी प्रवक्ता बोले- विकसित बिहार के लक्ष्य की ओर सशक्त कदम

पटना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि एनडीए की नयी सरकार के गठन के साथ ही बिहार के विकास को नयी गति और स्पष्ट दिशा प्राप्त हुई है। प्रदेश में विकास का एक नया अध्याय प्रारंभ हो चुका है, जिसमें हर युवा को रोजगार और हर नागरिक को सम्मान देने का संकल्प निहित है। बीजेपी प्रवक्ता ने गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बिहार मंत्रिमंडल द्वारा सात निश्चय–3 को स्वीकृति दिया जाना राज्य के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय है। सात निश्चय–3 विकास की एक सुदृढ़ और दूरदर्शी श्रृंखला है, जिसके केंद्र में औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर बिहार की परिकल्पना है। उन्होंने कहा कि नयी सरकार के नेतृत्व में विकास को एक नयी दिशा और नयी राह मिली है। इसी सशक्त मार्ग पर आगे बढ़ते हुए विकसित बिहार के लक्ष्य को साकार किया जाएगा। केंद्र सरकार के सतत सहयोग से बिहार विकास की रफ्तार में नये कीर्तिमान स्थापित करेगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार निरंतर आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है और अपने गौरवशाली अतीत को पुनः प्राप्त करने की ओर दृढ़ कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि लालटेन युग और जंगलराज अब इतिहास बन चुके हैं। आज बिहार में एनडीए की सुशासन आधारित सरकार है, जिस पर प्रदेश की जनता का विश्वास निरंतर सुदृढ़ हो रहा है और आने वाले समय में भी जनता का आशीर्वाद इस सरकार को प्राप्त होता रहेगा।

You may have missed