देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा बिहार, जानें पूरा मामला

बिहार। यूपी की महत्वकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण होने के बाद इन एक्सप्रेसवे को बिहार से भी जोड़ने की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार अब मेरठ से बिहार तक का सफर और भी बेहतर हो जाएगा। वही अगले 4 वर्षों में इसे पूरा करने की योजना है। जानकारी के अनुसार, मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जाने वाले गंगा एक्सप्रेसवे को बलिया तक बनाया जाना है। बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है की पश्चिम से पूर्व तक की दूरी एक्सप्रेसवे के माध्यम से 5 से 6 घंटे में पूरा हो सके इसके लिए यूपी में एक्सप्रेस-वे की जाल बिछाने का योजना पर काम कर रही है।

वही अब जल्द ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे को उन्नाव में गंगा एक्सप्रेस वे सेलिंग किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जाने वाले गंगा एक्सप्रेसवे को बलिया तक बनाया जाना है। बलिया से बिहार राज्य का सीमा शुरू हो जाता है। वही गाजीपुर एक्सप्रेस-वे को बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ भागलपुर से भी जोड़े जाने की योजना पर काम किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed