January 26, 2026

आदिवासी लड़की के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस : भक्त चरण

file photo

  • आदिवासी लड़की और कांग्रेस नेता स्व. दयानन्द वर्मा के परिजनों से मिलकर पुलिस पर शिथिलता का लगाया आरोप

पटना। विगत 15 मार्च को बिहार कि पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में अपराधियों द्वारा एक आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार फिर हत्या कर शरीर पर तेजाब छिड़क कर लाश को फेंकने जैसी दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया था। इसको लेकर पीड़ित परिजनों से बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने मुलाकात कर उनकी पीड़ा को जाना तथा सरकार से न्याय की मांग की।
संबंधित थानों पर भी कार्रवाई हो
भक्त चरण दास ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति, पिछड़ा और महिलाएं इस राज्य में सुरक्षित नहीं हैं। उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद करने का आश्वासन उन्होंने दिया। इस दौरान उन्होंने दोनों थाने की पुलिस के द्वारा सीमा विवाद में इतने गंभीर मसले को चार दिन अटकाए रखने पर खींझ प्रकट करते हुए कहा कि अब तक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में संबंधित थानों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि पुलिस केवल एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर सकी है जबकि दो अन्य अब भी फरार हैं।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी लड़की के हत्यारों की पूर्ण गिरफ्तारी तो दूर ये सरकार अब तक परिजनों को उचित मुआवजा भी नहीं दिला सकी है, जो ये बताने को काफी है कि सरकार की शिथिल रवैया ने प्रदेश में अपराधियों के मन से कानून व्यवस्था का भय निकाल दिया है।
कांग्रेस नेता स्व. दयानंद वर्मा के परिजनों से भी मिले
इसी क्रम में दोनों नेताओं ने बेतिया में कांग्रेस नेता स्व. दयानंद वर्मा के परिजनों से भी मुलाकात किया। उन्होंने कहा कि नामजद अभियुक्त सत्तारूढ़ दल के विधायक का नाम आने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है। साथ ही संबंधित थाने के थानेदार को ही केस का अनुसंधानकर्ता बनाकर मामले की लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये सत्तापोषित गुंडे हैं और कांग्रेस इस हत्याकांड की जांच पर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहती है ताकि निष्पक्ष जांच होकर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी हो सकें।
ये नेता भी रहे मौजूद
इस दौरान विधायक राजेश कुमार, विधान पार्षद राजेश राम, पूर्व विधायक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण, पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह, पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, युवा कांग्रेस में पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, अनुराग सिंह, मृगेंद्र सिंह, पंकज यादव, पूर्व प्रत्याशी राजेश सिंह, जयेश मंगलम उर्फ जय सिंह, शाश्वत केदार पांडेय सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।

You may have missed