GPL क्रिकेट टूर्नामेंट : फाइनल में रॉयल चैलेंजर किंग टीम ने मारी बाजी, मुखिया ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित

पालीगंज। शनिवार को खिरीमोड़ के रघुनाथपुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर चल रहे जीपीएल प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर किंग टीम ने बाजी मार ली। गौसगंज सनलाइट क्लब की ओर से जीपीएल प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस मैच में पांच टीमों ने भाग लिया था। प्रत्येक मैच 12 ओवर का खेला गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। फाइनल मैच गौसगंज के किंग टीम व गौसगंज के ही दूसरी रॉयल चैलेंजर किंग टीम के बीच हुआ। इसी बीच किंग टीम के कप्तान रहीश कुमार टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण किया।


वहीं रॉयल चैलेंजर टीम के खिलाड़ी कप्तान आमिर आलम के नेतृत्व में 84 रन बनाकर आॅल आउट हो गया। जबकि किंग टीम के खिलाड़ियों 60 रन में ही सिमट गए। इस प्रकार रॉयल चैलेंजर टीम के खिलाड़ियों ने 24 रनों से जीत हासिल कर लिया। पूरे मैच के दौरान अपनी प्रदर्शन के बल पर मैन आॅफ द सीरीज आमिर आलम, मैन आॅफ द मैच का खिताब कौशल कुमार ने जीता। सभी को मुखिया रंजीता कुमारी ने मेडल, कप व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मौके पर क्वेंटटर के रूप में कटका पंचायत के मुखिया नासिर हुसैन, मुख्य अतिथि के रूप में दहिया पंचायत की मुखिया रंजीता कुमारी, मुखिया पति विनोद कुमार, भाजपा जिला महामंत्री दीपक कुमार, लवकेश कुमार, महेश कुमार, शक्ति कुमार, टुनटुन गोस्वामी व गजेंद्र कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed