December 5, 2025

नालंदा : साइंस में बिहार टॉपर बनीं सोनाली की कहानी है प्रेरणादायक

बिहारशरीफ। बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट में साइंस में बिहार टॉपर बनीं सोनाली कुमारी की कहानी काफी प्रेरणादायक है। सोनाली ने साइंस में 471 अंक (94.2 प्रतिशत) लाकर जिले का नाम रोशन किया है। सोनाली के पिता चुन्नू लाल बिहारशरीफ शहर के रामचंदरपुर बस स्टैंड में ठेला पर झिल्ली (एक तरह की मिठाई) बेचते हैं।
सोनाली की सफलता की कहानी इसलिए खास है क्योंकि उसने कभी कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया। सोनाली ने इंटर में 94.2 प्रतिशत लाकर जिले का नाम रोशन किया है। अब सोनाली यूपीएससी की तैयारी करेगी और आईएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। बता दें तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर रहने वाली सोनाली मैट्रिक परीक्षा में जिले में चौथे स्थान पर रही थी।
साइंस टॉपर सोनाली ने बताया कि पहली से लेकर मैट्रिक तक उनकी पढ़ाई स्कूल और घर में हुई है। सरकारी स्कूलों में नामांकन भले करवा लिया था। मगर वे हमेशा घर पर रहकर ही तैयारी करती रही। उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन सुरभि कुमारी शहर के नालंदा कॉलेज में बीएससी पार्ट वन की छात्रा है, जबकि मां गृहिणी हैं।

You may have missed