October 29, 2025

BIHAR : फंसे यात्रियों की सुविधा हेतु झाझा, डीडीयू जं. एवं धनबाद से स्पेशल ट्रेन का परिचालन

हाजीपुर। फंसे यात्रियों की सुविधा हेतु रविवार को पूर्व मध्य रेल द्वारा झाझा, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं धनबाद से स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
02214 झाझा-शालीमार स्पेशल ट्रेन 19 जून को 23.40 बजे झाझा से प्रस्थान कर 20 जून को 05.45 बजे शालीमार पहुंचेगी।
07609 डीडीयू-पूर्णा स्पेशल ट्रेन 19 जून को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 21.00 बजे खुलकर 21 जून को 03.30 बजे पूर्णा पहुंचेगी।
02296 डीडीयू-बेंगलूरू स्पेशल ट्रेन 19 जून को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 23.25 बजे खुलकर 21 जून को 16.25 बजे बेंगलूरू पहुंचेगी।
02742 डीडीयू-वास्को डी गामा स्पेशल ट्रेन 19 जून को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 21.50 बजे खुलकर 21 जून को 10.30 बजे वास्को डी गामा पहुंचेगी।
01034 डीडीयू-पुणे स्पेशल ट्रेन 19 जून को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 23.40 बजे खुलकर 21 जून को 2.15 बजे पुणे पहुंचेगी।
02792 डीडीयू-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 20 जून को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 6 बजे खुलकर 21 जून को 11.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
08623 धनबाद-हटिया स्पेशल ट्रेन 19 जून को धनबाद से 23.00 बजे खुलकर 20 जून को 4.30 बजे हटिया पहुंचेगी।
08420 धनबाद-पुरी स्पेशल ट्रेन 19 जून को धनबाद से 23.30 बजे खुलकर 20 जून को 14.15 बजे पुरी पहुंचेगी।

You may have missed