BIHAR : RJD कार्यकर्ताओं ने लिया शपथ, लालू जी नहीं तो होली नहीं
पटना। शनिवार को प्रदेश कार्यालय में राजद सुप्रीमो लालू यादव के फोटो के समक्ष राजद के कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया कि जब तक लालू यादव जेल से बाहर नहीं आयेंगे, तब तक होली और दीपावली नहीं मनायेंगे। जिस दिन लालू यादव जेल से बाहर आयेंगे, उसी दिन हमलोग अबीर और गुलाल को माथे पर लगायेंगे तथा पार्टी कार्यालय के बाहर मिट्टी के दिये जलायेंगें। शपथ प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार ने दिलाया एवं शपथ लेने वाले राजद कार्यकर्ताओं में रेयाज अहमद, निर्भय अम्बेदकर, जेम्स यादव, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, मनोज यादव, सरदार रंजीत सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा, इकबाल अहमद, पंकज यादव, नरेन्द्र यादव, प्रशांत यादव, राजेश कुमार यादव सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।


