लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त-पप्पू यादव

पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीस संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्‍यवस्‍था पूरी तरह से ध्‍वस्‍त हो गई है। लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में शिक्षा का बुरा हाल हुआ है। इनके 28 सालों में सिर्फ दो बार प्राथमिक और माध्‍यमिक शिक्षकों की बहाली नियमित रूप से हुई है। बिहार की शिक्षा व्‍यवस्‍था को एक ने दीमक की तरह और एक घुन की तरह खा डाला। इसलिए बिहार के नौजवानो को लालू यादव और नीतीश कुमार को क्षमा नहीं करना चाहिए। सांसद ने ये बातें पटना विश्‍वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर कही।

वहीं, सांसद पप्‍पू यादव के समक्ष उनके पटना आवास पर आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई CYSS के छात्रों ने जन अधिकार छात्र परिषद की सदस्‍यता ग्रहण की। शामिल होने वालों में पटना विश्‍वविद्यालय CYSS अध्‍यक्ष शौकत अली, मो. मजहर, मो. शहनवाज मंसूरी, रतनेश कुमार, अजय मिश्रा, रवि पासवान, मो. असलम, मो. अखलाक और मौ; अशरफ हैं। इन छात्रों को सदस्‍यता दिलाते हुए सांसद ने कहा कि आज लोग अपने बच्‍चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने चाहते हैं। तो राज्‍य सरकार को भी चाहिये कि वे प्राथमिक और माध्‍यमिक स्‍कूलों में उच्‍च स्‍तर के उत्‍कृष्‍ट शिक्षक को बहाल कर पाठ्यक्रम में मातृ भाषा के साथ अंग्रेजी की पढ़ाई भी कराये।

मिलन समारोह में जन अधिकार पार्टी के राजेश रंजन पप्‍पू, जन अधिकार छात्र परिषद के अध्‍यक्ष गौतम आनंद, आजाद चांद, आलोक आनंद, रोहन कुमार, रौशन कुमार और मनीष कुमार मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed