November 14, 2025

परिवारवाद पर बिहार की सियासत गर्म; तेजस्वी बोले- CM नीतीश अपना मंत्रिमंडल देखें, मिलेगें परिवारवाद के कई उदाहरण

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवारवाद वाले आरोप के जवाब में कहा कि यह उनका दोहरा चेहरा है। अपने मंत्रिमंडल को देखें तो वहीं परिवारवाद के कई उदाहरण मिलेंगे। कहा कि लालू यादव अगर आज हमको प्रधानमंत्री बनाना चाहें तो बना सकते हैं क्या? जनता चुनती है किसी नेता को तब वो बनता है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे पर सवाल उठा रहे हैं परिवार बाद का, ये उनका दोहरापन है, ये मैं सबूत के साथ बताता हूं। तेजस्वी यादव ने नीतीश मंत्रिमंडल के कई सदस्यों मसलन अशोक चौधरी, नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, लेसी सिंह, जयंत राज, संतोष माझी आदि का नाम लेते हुए कहा कि ये मंत्रिमंडल में हैं तो क्या यह परिवारवाद नहीं है।

राजनीति में परिवारवाद से समाजवाद को खतरा : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राजनीति में परिवारवाद से समाजवाद को खतरा है। हमलोग परिवारवाद में नहीं हैं। हम तो सबदिन कहते हैं कि पूरा बिहार एक परिवार है। वहीं कुछ लोग अपने घर के परिवार को ही परिवार कहते हैं। उसी परिवारवाद पर रहते हैं। ऐसे में समाजवाद खत्म हो जाता है। मुख्यमंत्री सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बिना किसी का नाम लिये विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोगों को समाजवाद से मतलब नहीं है, परिवारवाद से मतलब है। किसी ने अपनी पत्नी को, लड़के को पार्टी में आगे कर दिया। क्या यही समाजवाद है।

You may have missed