November 15, 2025

शादी व श्राद्ध कर्म में बढ़ रही भीड़ को देख बिहार पुलिस मुख्यालय चिंतित, उठाया ये कदम

पटना । बिहार में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। शादी व श्राद्ध कर्म में बड़ी भीड़ जुट रही है। इससे चिंतित बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है। अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार की तरफ से यह पत्र जारी किया गया है।

सभी एसपी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 18 अप्रैल 2021 को निर्गत दिशानिर्देश का दृढ़ता पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराएं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बिहार सरकार ने शादी विवाह समारोह, श्राद्ध कार्यक्रम में उपस्थिति की संख्या निर्धारित की है। आयोजकों को अपने अधीनस्थ संबंधित थानाध्यक्ष के माध्यम से सूचित कराया जाए कि दिए गए मापदंड से अधिक संख्या में लोग उपस्थित न हों। आयोजन स्थल पर मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने स्पष्ट किया है कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। बता दें कि कोरोना संकट के मद्देनजर राज्य सरकार ने शादी विवाह में अधिकतम 100 लोगों की संख्या तय की है। इससे अधिक की उपस्थिति पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

 

You may have missed