December 3, 2025

उदयपुर घटना पर बिहार में साथ-साथ हुए पक्ष-विपक्ष; बीजेपी बोली- यह जिहादी हैं, तो तेजस्वी ने कहा दरिंदो को तुरंत मिले सजा

पटना। उदयपुर घटना को लेकर अब बिहार की राजनीति में भी घमासान मचा हुई है। इस मामले पर पक्ष और विपक्ष दोनों एक साथ नजर आ रहे। एक तरफ जहां तेजस्वी ने ट्विट कर कहा कि दरिंदो को तुरंत सजा मिले। तो वहीं बीजेपी विधायक संजय सिंह ने इस घटना को जिहादी बताया है। उन्होंने कहा कि जो लोग जैसा करेंगे उनको उसी भाषा में जवाब मिलेगा। अगर गर्दन कलम करने का फरमान होगा तो हम भी उसी राह पर चलेंगे। देश में सरिया कानून नहीं चलेगा। उनको फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले कन्हैया की नृशंस हत्या पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उदयपुर की दरिंदगी से मन व्यथित है। धार्मिक कट्टरपंथ किसी भी समुदाय को ना सिर्फ अंधा बनाता है बल्कि उनके सोचने- समझने की शक्ति छीन लेता है और एक कट्टरपंथ दूसरे कट्टरपंथ को पोषित करता है। दरिंदों को तुरंत सजा मिले।
स्पीडी ट्रायल से बीच चौराहे पर हो फांसी : जीतनराम मांझी
वही इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि धर्म के ऐसे तथाकथित रक्षकों को स्पीडी ट्रायल चला बीच चौराहे पर फांसी की सजा दी जाए ताकि धर्म की आड़ में कोई दुबारा ऐसी हरकत न कर पाए। मांझी ने दोनों हत्यारों का फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

You may have missed