BIG BREAKING : बिहार नगर निकाय चुनाव की घोषणा-18 तथा 28 दिसंबर को दो चरणों में मतदान

पटना। पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग में बिहार में नगर निकाय चुनाव के दो चरणों के तिथियों की घोषणा कर दी है।पहले चरण के मतदान 12 दिसंबर तथा द्वितीय चरण के मतदान 28 दिसंबर को संपन्न होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। बिहार में 2 चरणों में निकाय चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। पहले चरण के लिए 18 दिसंबर को वोटिंग होगी और इसकी मतगणना 20 दिसंबर को कराई जाएगी। जबकि दूसरे चरण के चुनाव के लिए 28 दिसंबर को मतदान होगा और 30 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बिहार में अक्टूबर माह में निकाय चुनाव संपन्न कराए जाने थे। लेकिन पटना हाई कोर्ट ने आरक्षण संबंधी प्रावधानों में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों की अवहेलना को लेकर चुनाव को स्थगित कर दिया था।इसके बाद राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया था।

About Post Author

You may have missed