बिहार में मौसम विभाग का पूर्वानुमान, इन जिलों में हो सकती है बारिश, बढ़ेगी ठंड
पटना। बिहार में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि कुछ दिन से दिन में धूप तो निकल रही है लेकिन शीतलहर का कहर जारी है। इस बीच बारिश के आसार बने हुए हैं जबकि पछुआ हवा का प्रवाह भी बना हुआ है। ऐसे में आने वाले दिनों में बिहार के लोगों को ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री का इजाफा हो सकता है। पटना का न्यूनतम तापमान 13. 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को पटना व इसके आसपास क्षेत्रों में कई दिनों के बाद दिन में कुछ ठीक से धूप निकली। जिसकी वजह से लोगों को ठंड से राहत मिली।

कोरोना की वजह से शहर के सभी पार्क व उद्यान बंद हैं। इससे लोगों ने धूप के लिए अपने अपने घरों की छतों का सहारा लिया। हालांकि अपराह्न के बाद धूप में धीरे-धीरे नरमी आने लगी। वहीं पछुआ हवा के बहने से शाम में कनकनी बढ़ गई। मौसम विभाग की मानें तो कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। फिलहाल दो-तीन दिनों तक मौसम की यही स्थिति रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पटना व इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह मध्यम व घने स्तर का कोहरा छाया रहेगा हालांकि धूप निकलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज में हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में बिहार के लोगों को ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है।

