कोरोना अपडेट-बिहार में मिले फिर 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज,कुल आंकड़ा पहुंची 966 तक
पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बावजूद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।एक तरफ तो राज्य में कोरोना के मामले में इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ अन्य राज्यों से प्रवासी बिहारियों का लगातार प्रदेश में आने का क्रम जारी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए ताजे अपडेट के मुताबिक 13 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। ताजा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 966 हो गई है।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुरूवार को पहली अपडेट जारी की गई है।वर्तमान अपडेट के अनुसार आज 13 नए मरीजों की पुष्टि की गई है।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक खगड़िया जिले से कोरोना पॉजिटिव मामलों के चार मरीज सामने आये हैं। पूर्णिया जिले से मिली जानकारी के अनुसार वहां भी आज 9 मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक खगड़िया जिले से 4 मामले सामने आये हैं। ताप खबरों के मुताबिक खगड़िया जिले के जलकौरा, चांदपुरा, अलौली और बेलदौर से एक-एक मामले सामने आये हैं।पूर्णिया के रुपौली से 8 और इस्लामपुर से एक मामला सामने आया है।

