बिहार में आतंकी अलर्ट-एक्टिव मोड में आ गई है केंद्र तथा राज्य की खुफिया टीमें,प्रशासनिक चहलकदमी बढ़ी

पटना।कोरोना महाआपदा के संकटकाल में स्पेशल ब्रांच के द्वारा जारी किए गए आतंकी अलर्ट के बीच बिहार में सनसनी का माहौल उत्पन्न हो गया है। इस विशेष अलर्ट को लेकर प्रदेश की पुलिस मुख्यालय समेत खुफिया तंत्र एकदम से सक्रिय हो गई हैं।स्पेशल ब्रांच के द्वारा जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है कि पड़ोसी देश नेपाल के रास्ते बिहार में खतरनाक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 से अधिक आतंकी दाखिल हुए हैं।रिपोर्ट में बताया गया है कि ये सभी आतंकी पाकिस्तानी सेना के द्वारा प्रशिक्षित किए गए हैं।स्पेशल ब्रांच के एसपी ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि इन आतंकवादियों के निशाने में राजनेता समेत प्रदेश के कोई भी बड़े सार्वजनिक स्थल हो सकते हैं।इस विशेष अलर्ट के जारी होने के साथ ही राज्य में प्रशासनिक चहलकदमी बढ़ गई है।केंद्र तथा राज्य के खुफिया नेटवर्क के द्वारा विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा है।नेपाल के रास्ते प्रदेश में आतंकवादियों के दाखिल होने की सूचना ने केंद्र तथा राज्य के खुफिया नेटवर्क को पूरी तरह से रेड अलर्ट कर दिया है।राज्य पुलिस की विशेष टीमें तथा खुफिया तंत्र भी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आकर हालात पर पैनी निगाह रखी हुई है।प्रदेश में किसी प्रकार के अनु होनी को रोकने के लिए केंद्र तथा राज्य की खुफिया टीमें तालमेल बैठाकर वर्तमान परिस्थिति में ध्यान केंद्रित की हुई है।
