बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिये केंद्र का बड़ा ऐलान, 400 करोड़ की सहायता देगी सरकार

पटना। केंद्र सरकार द्वारा बिहार राज्य में बाढ़ व जलजमाव से जूझते सूबेवासियों के लिये 400 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा कर दी। यह फैसला शुक्रवार को बिहार व कर्नाटक में बाढ़ से बिगड़े हालात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में संपन्न हाई लेवल बैठक में ली गयी। इसके पूर्व सिक्किम सरकार ने बिहार को मदद दी है तो ओड़िशा ने भी मदद देने का आश्वासन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में संपन्न हाई लेवल की बैठक में बाढ़ग्रस्त बिहार को मदद देने के लिये 400 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया गया। यह राशि राहत व बचाव के लिये एनडीआरएफ के फंड से एसडीआरएफ को देनी है। इसमें 213.75 करोड़ रुपये एडवांस में शामिल है। इसके पहले सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग द्वारा बिहार को 25 लाख रुपये की सहायता दी है। सिक्किम के मुख्यमंत्री के कांफिडेंशियल सचिव विकास बसनेट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव चंचल कुमार को इस राशि का चेक शुक्रवार को सौंप दिया उधर ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातकर उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया है। विदित हो कि बिहार के आधे से अधिक जिले बाढ़ व जलजमाव की चपेट में हैं। इसमें जहां गंगा, महानंदा, पुनपुन व गंडक सहित कई नदियों में उफान है वहीं पानी के दबाव से कई स्थानों पर बांध टूट चुके हैं तथा रेल व सड़क यातायात भी प्रभावित है।

About Post Author

You may have missed