बिहार-झारखंड के हार्डकोर नक्सली अजय कानू के समर्थन में बेउर जेल में तीन सौ बंदी भूख हड़ताल पर

फुलवारीशरीफ।(अजित)बिहार-झारखंड के कई जिलों में अपनी नक्सली गतिविधियों से सरकार को नाकों दम करने वाले जेल में बंद हार्डकोर नक्सली अजय कानू उर्फ रवि जी अपने मामले की सुनवाई नियमित नही होने का विरोध करते हुए बेउर जेल में तीन सौ बंदियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गया। सात साल पहले बिहार सरकार ने सुरक्षा का ख्याल रखते हुए जेल ब्रेक कांड की साजिश रचने वाले इस हार्डकोर नक्सली अजय कानू के गया जहानाबाद अरवल सहित अन्य जिलों से जुड़े मामले की सुनवाई के लिये बेउर जेल में ही विशेष कोर्ट लगाने का फैसला लिया था। नक्सली अजय कानू द्वारा जेल प्रशासन को कई बार आवेदन देकर अपने मामले की नियमित सुनवाई कराने की मांग की लेकिन इस मामले में लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह के नियमित उपस्थित नही होने से सुनवाई बाधित हो रही है। इस मामले में नक्सली अजय कानू उर्फ रविजी के समर्थन में बेउर जेल में बंद तीन सौ बंदियों ने हस्ताक्षर करके आवेदन जेल प्रशासन को दिया और भूख हड़ताल पर बैठ गए। अजय कानू के साथ तीन सौ बंदियों के भूख हड़ताल से कारा प्रशासन में हड़कम्प मचा है । इस हाई प्रोफाइल मामले से निपटने के लिए जेल प्रशासन की हाई लेवल की मीटिंग चल रही है। कारा अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। जेल सुपरिटेंडेंट जवाहर लाल प्रभाकर ने कहा कि अभी मीटिंग चल रही है मीटिंग के बाद ही कुछ बता पाएंगे।

About Post Author

You may have missed