January 27, 2026

बिहार सरकार ने बच्चों के टीकाकरण के लिए जारी की गाइडलाइन, इन बच्चों को नही दी जाएगी वैक्सीन

पटना। बिहार में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। खासकर बच्चों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में 15 साल से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाए जाने का एलान किया था। इसको लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और प्रत्यय अमृत ने संयुक्त रूप से गाइडलाइन जारी किया है। 15-18 साल के बच्चों के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक सभी DM को 31 दिसंबर तक तैयारी का निर्देश दिया गया है। विद्यालय के एक शिक्षक को नोडल पदाधिकारी बनाया जाएगा। गाइडलाइन के अनुसार 2007 से पहले जन्मे बच्चों को ही टीका लगेगा। 28 दिनों के अंतराल पर टीका का दो डोज लगेगा। 3 जनवरी से विभिन्न सेंटरों पर कोरोना टीका की शुरुआत होगी।

बच्चों का ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार 15 से 18 साल के बच्चों को अभी सिर्फ कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। बच्चे इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन स्कूल के पहचान पत्र के जरिए करा सकेंगे। कोविन एप के जरिए रजिस्ट्रेशन होगा। बता दें कि 15 से 18 साल के किशोर जो टीका लेंगे उनका रजिस्ट्रेशन एक जनवरी 2022 से आरंभ होगा। हालांकि टीका केंद्रों पर भी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रहेगी। बिहार में 15 से 18 साल के किशोरों को टीकाकरण के लिए ऐसी व्यवस्था भी की जा रही कि किशोर कोविन पोर्टल पर पहले से उपलब्ध अपने माता-पिता के आइडी से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नए मोबाइल नंबर से ओटीपी के जरिए भी कोविन एप पर लॉगिन कर सकेंगे।

You may have missed