नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर निकाली वैकेंसी,सुशासन के दावों की धज्जियां उड़ी

पटना।बिहार में नक्सली संगठनों ने वैकेंसी निकालकर सुशासन की नक्सली समस्याओं के समाप्ति के दावों की धज्जियां उड़ा दी है। संगठन के ओर से गया के नक्सल प्रभावित गुरिया बाजार में पोस्टर चिपका कर नक्सलियों ने युवाओं से संगठन को पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) में शामिल होने का आवाहन किया है। नक्सलियों के इस कदम के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।बिहार झारखंड स्पेशल एरिया मिलिट्री कमीशन (भाकपा माओवादी) के तरफ से जारी पोस्टर में कहा गया है कि छापामार युद्ध को गति देने के लिए संगठन में वैकेंसी निकाली गयी है। नक्सलियों ने प्रत्येक गांव के स्कूल तथा सामुदायिक भवन में पेटी लगाने की बात कही है।युवाओं से पोस्टर के माध्यम से आवेदन जमा करने को कहा गया है।नक्सली संगठन की ओर दो से आठ दिसंबर तक पीएलजीए की आठवीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।इसी उपलक्ष्य में भर्ती निकाली है।हालांकि प्रशासन मुस्तैद है।नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए सीआरपीएफ,कोबरा बटालियन,एसएसबी के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाये जा रहे हैं।ज्ञातव्य होकि बिहार में नक्सली उग्रवाद की जड़ें उखड़ने लगी थी।पहले प्रदेश के 40 जिलों में 23 नक्सली हिंसा की चपेट में थे वही अब प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 16 रह गई है।प्रदेश के गया,औरंगाबाद,जमुई तथा लखीसराय जिले को सर्वाधिक नक्सल प्रभावित माना गया है।

About Post Author

You may have missed