बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी : औरंगाबाद की रमायनी राय बनी टॉपर, 77.88 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया। पटना के विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग के सभागार से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे। इसके साथ ही छात्र जल्द से जल्द अपना रिजल्ट जानने के लिए बेताब हैं। छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने इस बार 34 दिनों के भीतर रिजल्ट दे दिया है। हालांकि छात्रों को बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। गुरुवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी किया। उनके साथ आनंद किशोर भी थे।

मैट्रिक परीक्षा 12 लाख 86 हजार परीक्षार्थी हुए पास

इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमे से 12 लाख 86 हजार परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमे फस्ट डिवीजन 4 लाख लाख छात्र पास हुए है। 5 लाख सेकेंड डिवीजन और तीन लाख थर्ड डिवीजन पास हुए है। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी। जिसमे पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिले में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैट्रिक की फिर से परीक्षा आयोजित की गई। मैट्रिक के री-एग्जाम में 19628 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

औरंगाबाद की रमायनी राय बनी टॉपर

मैट्रिक की परीक्षा में 77.88 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। जिसमे से औरंगाबाद दाउदनगर की रामायणी राय टॉपर बनीं हैं। वही नवादा की सानियां और मधुबनी के विवेक सेकंड टॉपर बने हैं। वही औरंगाबाद की ही प्रज्ञा तिवारी थर्ड टॉपर बनीं है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है। मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख 11 हजार 99 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 12 लाख 86 हजार 971 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। मैट्रिक परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 77.88 है।

About Post Author

You may have missed