इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषणा के साथ रिकॉर्ड बनाने में जुटा बिहार बोर्ड, जानिए मोबाइल से कैसे करेगें चेक

पटना। बिहार बोर्ड आज दोपहर बाद 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करने का ऐलान किया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बतया कि बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम दोपहर बाद 3 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे। बिहार बोर्ड रिजल्ट के लिंक आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, onlinebseb.in, पर जारी किए जाएंगे। लेकिन अभ्यर्थी यहां नीचे दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

लगातार चौथे साल सबसे पहले रिजल्ट

बिहार बोर्ड रिजल्ट और परीक्षा के मामले में अपनी छवि सुधारने में लगातार प्रयासरत है। बिहार बोर्ड अध्यक्षा के नेतृत्व में परीक्षा हर साल नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। खासतौर से समय पर परीक्षा कराने औेर रिकॉर्ड कम समय रिजल्ट जारी करने की बात करें तो बिहार बोर्ड 2019 से लगातार देश के बाकी बोर्डों की तुलना में सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रहा है।

जानिए मोबाइल पर कैसे चेक करें रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट अपने मोबाइल से चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिख रहे लिंक Bihar Board 12th Result 2022 पर क्लिक करें। अब नया पेज खुलेगा जिसमें नामांकन संख्या और रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन दबाएं। उसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर 12वीं रिजल्ट होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर सकते हैं।

कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से शुरू हुआ था, जो 14 फरवरी तक चला था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। करीब 13 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। पिछले वर्ष (2021) बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 78.04 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए

About Post Author

You may have missed