होली पर शराब तस्करी रोकने के लिए एक्टिव रहेगा मध निषेध विभाग, रात में भी होगी ड्रोन से छापेमारी

पटना। आगामी कुछ दिनों में होली का त्यौहार आने वाला है। त्योहार के मद्देनजर और जहां राजधानी पटना में बाजार सज चुके हैं वहीं राजधानी पटना में शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा होली पर कोई अप्रिय घटना को रोकने हेतु जिला प्रशासन भी सजग नजर आ रही है। उधर राज्य में होली के अवसर पर शराब तस्कर भी एक्टिव हो चुके हैं। राज्य में शराब तस्करी को रोकने के लिए मध्य निषेध विभाग इन दिनों बिहार पुलिस के साथ मिलकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इसके साथ साथ होली को लेकर बिहार सरकार की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक होली के त्यौहार की रात मध्य निषेध तथा उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करती रहेगी।

इस दौरान अवैध शराब कारोबारियों की हिमाकत कुंद करने के लिए मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने रात में भी ड्रोन से छापामारी की योजना बनाई है। अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इसके आदेश दिए हैं। खासकर दियारा इलाकों में रात में ड्रोन शराब की टोह लेगा। शराब के भंडारण या परिवहन का संदेह होते ही उत्पाद विभाग की टीम वहां धावा बोलेगी। होली पर शराब की बड़ी आवक के संदेह के आधार पर विभाग की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की योजना बनाई गई है।

About Post Author

You may have missed