माफियागिरी और रंगदारी की राजनीति से बाज नहीं आ रहे राजद नेता, भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने लगाया आरोप
पटना।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय जनता दल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राजद अपराधियों और लुच्चे-लफंगों की जमात बन चुकी है। यह पार्टी शुरू से ही तिकड़म, माफियागिरी और अवैध वसूली की राजनीति में लिप्त रही है और आज भी उसी मानसिकता के साथ काम कर रही है।

श्री मिश्र ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर पहले अपनी अज्ञानता के कारण सार्वजनिक रूप से चर्चा में रहते थे, लेकिन जब जनता ने उनके तथाकथित ज्ञान को नकार दिया, तो वे एक बार फिर रंगदारी के पुराने धंधे पर उतर आए हैं। हालांकि, बिहार में एनडीए सरकार के सुशासन में इस तरह की हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है। रंगदारी मांगने वालों का ठिकाना अब केवल जेल है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को सदर थाना में राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर, उनके प्रतिनिधि और सहयोगी आलोक कुमार उर्फ मुन्ना के खिलाफ रंगदारी मांगने के गंभीर आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एए पटना (जेवी) फर्म के संवेदक ने इन लोगों पर निर्माण कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।
श्री मिश्र ने कहा कि यह वही राजद है जिसकी रस्सी जल चुकी है, लेकिन ऐंठन अब भी नहीं गई है। बिहार की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में राजद को महज 25 सीटों तक सीमित कर दिया, बावजूद इसके पार्टी के विधायक अपनी आपराधिक और षड्यंत्रकारी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। यदि यही हाल रहा, तो आगामी विधानसभा चुनाव में राजद की बोहनी पर भी संकट खड़ा हो जाएगा।

