9 जुलाई को बिहार बंद में पहुंचेंगे देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी: राजेश राम

पटना। नेता प्रतिपक्ष और इंडिया गठबंधन के कॉर्डिनेशन कमिटी के चेयरमैन तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 1, पोलो रोड, पटना में आयोजित इंडिया गठबंधन के संयुक्त विशेष प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश राम जी ने तेजस्वी यादव के चुनाव आयोग के खिलाफ उठाए सवालों का समर्थन किया और साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से और सवालों को रखें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार में पूरी तरीके से दिग्भ्रमित है और ईआरओ को जो निर्णय लेने की एकल जिम्मेदारी दी गई है वो गलत है जबकि वो सरकारी व्यक्ति होंगे इसलिए सरकार के दबाव में काम करेंगे और सरकार के अनुसार फैसले लेने को विवश होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 25 जनवरी 2025 को जब मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है तो फिर विशेष गहन पुनरीक्षण की क्या जरूरत थी? आखिर यह किसके इशारे पर किया जा रहा है?.9 जुलाई को बिहार में आहुत ट्रेड यूनियन के चक्का जाम का इंडिया गठबंधन समर्थन करती है। इस कार्यक्रम में कई स्वयंसेवी संगठन और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा भी बिहार बंद का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समर्थन में हमारे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में इनकम टैक्स गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ होते हुए शहीद स्मारक पहुंचने के बाद चुनाव आयोग तक विरोध प्रदर्शन करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के अलावे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ भी उपस्थित रहें।
