January 1, 2026

29वीं शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार एवं यूपी बेटियों ने खेला मैच

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। खेल न केवल व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं,बल्कि युवा-युवतियो को अनुशासन,आत्मनिर्भरता और नेतृत्व कौशल भी प्रदान करते हैं। उक्त बातें अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के नेशनल कॉर्डिनेटर डॉ अशोक गगन ने कही। बिहटा के जीजे कॉलेज खेल मैदान पर चल रहे 29वीं शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार एवं यूपी महिला क्रिकेट एसोशिएशन द्धारा खेला जा रहे खेल। अंडर 19 स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता समाज में बेटियो को खेल के प्रति बढ़ावा देने के लिये किया गया था।वही गगन ने कहा कि देश को आगे बढ़ाना है तो बेटियों को आगे बढाना ही होगा। वही भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजित सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि महिला जाति अगर आगे बढ़ती है तो समझना चाहिए कि पूरा समाज आगे बढ़ता है। शोषित,वंचित,पीड़ितों मेंमहिला हर बार कहीं ना कहीं पीछे छूट जाती थी। वही माउंट लिट्रा जी स्कूल निदेशक नवीन कुमार ने कहा कि बेटियो को सामाजिक क्षेत्र में आगे लाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। उसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि प्रधानमंत्री ने 2014 में पानीपत से इसका इस लड़ाई का आगाज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क अभियान शुरू करके किया था और आज 10 साल में 1000 लड़को के मुकाबले 1020 बेटियों का जन्म हुआ है। मैच में टॉस उत्तर प्रदेश की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन निर्धारित ओभर में मात्र 52 रन पर सिमट गई। 53 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम बिहार क्रिकेट अकादमी पटना की टीम ने  ममता और सिमरन के अविजित 23 और 21 की पारी से ये लक्ष्य 10 ओवर शेष रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया।जूली को शानदार गेंदबाजी 6/6 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर माधव कांस्टेक के निदेशक मुकेश कुमार,मनोज सिंह ,अमरनाथ कुमार ,अशुतोश कुमार,लव कुश , विकास मौजूद रहें.वही मंच के संचालन माधव ब्रह्मर्षि ने किया।

You may have missed