December 8, 2025

BIHAR : शहीद कुंदन के पिता को बेटे पर गर्व, बोले- दोनों पोते को भी भेजूंगा सेना में

सहरसा। लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में बिहार के सहरसा जिले के कुंदन कुमार शहीद हो गए हैं। उनकी शहादत पर उनके किसान पिता को गर्व है। शहीद कुंदन कुमार के परिजनों ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि फोन से सूचना मिली है। वीरगति को प्राप्त होने वाले सहरसा के विशनपुर पंचायत के आरण गांव के रहने वाले शहीद कुंदन के किसान पिता निमेन्द्र यादव ने कहा कि देश के लिए बेटा शहीद हुआ है। उन्होंने कहा कि कुंदन के दोनों बेटे और अपने पोते को भी सेना में भेजेंगे। शहीद सैनिक कुंदन कुमार की शादी मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाने के इनरबा गांव में बेबी कुमारी से हुई थी। कुंदन को छह साल और चार साल के दो बेटे हैं। परिजनों के मुताबिक शहीद का पार्थिव शव देर रात तक पंहुचने की संभावना है। जिसके बाद गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि लद्दाख के गलवान घाटी के पास सोमवार की देर रात चीनी सैनिकों के साथ झड़प में सहरसा जिले का बेटा कुंदन कुमार शहीद हो गए। कुंदन वर्ष 2012 में सेना में शामिल हुए थे। मंगलवार की रात करीब दस बजे सेना के अधिकारी ने पिता को फोन कर उनके बेटे के शहीद होने की खबर दी। बेटे की शहादत की खबर मिलते ही शहीद सैनिक कुंदन कुमार के विशनपुर पंचायत के आरण गांव के लोग स्तब्ध हैं।

You may have missed