BIHAR : रविवार को ही जमा कर दें बकाया बिजली बिल, वर्ना हो सकती है दिक्कत

पटना। अगर आपका बिजली बिल बकाया है और रकम सिक्योरिटी मनी से अधिक हो रही है तो कभी भी आपका बिजली का कनेक्शन कट सकता है। राजस्व बढ़ाने को लेकर बिजली विभाग बकाया बिलों के भुगतान को लेकर काम कर रहा है।
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के राजस्व महाप्रबंधक अरविंद कुमार ने कहा कि त्योहार के कारण अधिकतर लोग बिजली बिल जमा नहीं कर पाए हैं। रविवार को विशेष रूप से कलेक्शन सेंटरों को खोला जा रहा है। बकाया बिजली बिल के लिए राजस्व अधिकारियों को भी सेंटर पर तैनात किया गया है। उपभोक्ताओं से अपील किया कि वह बिजली बिल आवश्यक रूप से जमा करें। अरविंद कुमार ने कहा कि हम खरीद कर बिजली देते हैं लेकिन उपभोक्ता बकाया बिल का भुगतान नहीं करते। विभाग इसी को लेकर सख्ती अपना रहा है। रविवार के बाद जिस उपभोक्ता का बिजली बिल सेक्योरिटी मनी से अधिक होगा, उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed