बिहार की राज्यसभा सीट पर सुशील मोदी और रीना पासवान होंगे आमने-सामने!

पटना। बिहार में एक और सियासी दंगल की संभावना बनता दिख रहा है। विधानसभा चुनाव में बेहद करीबी मुकाबले में सरकार बनाने से चुकी महागठबंधन नीतीश सरकार को चैन का सुकून का मौका कतई नहीं देना चाहती है। विधानसभा और स्पीकर चुनाव के बाद महागठबंधन अब राज्यसभा चुनाव में भी राजग के खिलाफ प्रत्याशी देने की तैयारी में जुटी है। राजनीति गलियारों से बड़ी खबर आ रही है कि राज्यसभा चुनाव के लिए राजद द्वारा लोजपा पर डोरे डाले जा रहे हैं। इसलिए चुंकि इस सीट पर चिराग के पिता व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के कारण चुनाव होने जा रहा है। अगर चिराग पासवान तैयार हो जाते हैं तो उनकी मां रीना पासवान सर्वसम्मति से महागठबंधन की प्रत्याशी होंगी। नहीं तो दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। बता दें नामांकन की अंतिम तारीख तीन दिसंबर तक है, इसलिए कोई जल्दबाजी नहीं है। राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव की सहमति मिल चुकी है। सिर्फ लालू प्रसाद से हरी झंडी मिलने की प्रतीक्षा है।
बता दें तेजस्वी एक साथ कई मोर्चे खोलकर नीतीश सरकार को उलझाए रखना चाहते हैं। प्रत्येक मोर्चे की निगरानी भी स्वयं कर रहे हैं। माना जा रहा है कि लालू का संदेश एक-दो दिनों में आ सकता है। रीना पासवान अगर तैयार हो गई तो लड़ाई दिलचस्प होगी, यानि सुशील मोदी वर्सेस रीना पासवान। अब बस चिराग पासवान के हां का इंतजार है। अगर चिराग इंकार करते हैैं तो दूसरे प्रत्याशी को मौका दिया जाएगा। कोशिश है कि वह भी दलित समुदाय से ही हो। प्राथमिकता पासवान जाति के प्रत्याशी की होगी, ताकि मकसद बरकरार रहे। फिर कहने के लिए होगा कि पासवान की सीट पर भाजपा ने वैश्य जाति को महत्व दे दिया।

About Post Author

You may have missed