BIHAR : नाव पलटने से मां-बेटी की डूबकर मौत, तीन लापता

सहरसा। बिहार के सहरसा जिले में कोसी नदी में नाव पलटने से हादसे में मां-बेटी की डूबकर मौत हो गई है। जबकि तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं नाव पर सवार रहे 10 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। घटना सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार दोपहर महादेव मठ गांव से 15 लोग नाव पर सवार होकर मवेशियों के लिए चारा लाने जा रहे थे। इसी दौरान कोसी नदी में नाव पलट गई। इस हादसे में अनीता देवी (30) और उसकी बेटी काजल कुमारी (12) की मौत हो गई है। नदी से तैरकर बाहर आए लोगों ने प्रशासन को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तैराकों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

You may have missed