January 29, 2026

BIHAR : जीएसटीआर की तिथि बढ़ाने को लेकर सलारपुरिया ने उपमुख्यमंत्री को लिखा पत्र

भागलपुर। भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शरद सालारपुरिया के द्वारा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को पत्र लिखकर जीएसटीआर-38 की तिथि बढ़ाने के संबंध में मांग की है। प्रेषित पत्र में श्री सालारपुरिया ने बताया है कि बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन है और जून माह का जीएसटीआर-38 का अंतिम तिथि 20 जुलाई है। लॉकडाउन की अवधि में कुछ लोगों को शिकायत है कि वास्तव में रिटर्न नहीं दे पाएंगे और 20 जुलाई के बाद रिटर्न डालने पर कुछ फाइन का प्रावधान जीएसटी काउंसिल द्वारा रखा गया है, जिसे सस्ता कर इसके ब्याज माफ किये जाएं और लॉकडाउन खत्म होने के बाद कम से कम 7 दिन का समय लोगों को दिया जाए ताकि जीएसटीआर-38 अच्छी तरह से डाला जा सके। उन्होंने बताया कि यह शिकायत उन लोगों का है, जिनका टर्नओवर 5 करोड़ से ऊपर है, साथ ही शरद सालारपुरिया ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को भी भागलपुर नगर निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस निगम होल्डिंग टैक्स के संबंध में पत्र लिखकर उन्हें बताया है कि बिहार में 20 मार्च से लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन चल रहा है, जिसके कारण भागलपुर के व्यापारी एवं निवासी अत्यधिक परेशान हैं। साथ ही वे आर्थिक बोझ से भी त्रस्त हैं। उन्होंने इन बातों को ध्यान में रखकर भागलपुर के व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस में वर्ष 2020 के लिए मुक्त करने और भागलपुर के निवासियों को होल्डिंग टैक्स में 50% की छूट देने की मांग की है।

You may have missed