BIHAR : केदारनाथ आपदा के 7वीं बरसी पर आनलाइन वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गई श्रद्धांजलि

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। अखिल भारतीय उत्तराखंड त्रासदी पीड़ित मंच के द्वारा केदारनाथ आपदा के 7वीं बरसी पर आॅनलाइन वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से बूढ़ानाथ प्रांगण के बाहर एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी चौबे के दिल्ली आवास पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। हवन एवं प्रार्थना सभा द्वारा उन्हें याद किया गया। आनलाइन वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का संयोजन अश्विनी कुमार चौबे ने किया। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पद्मविभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज, जगतगुरु स्वामी अनंताचार्य जी महाराज, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कु. मोदी, केदारनाथ आपदा में अपने परिजनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों के सदस्य, साधु-संत, सामाजिक, आध्यात्मिक संगठन के बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब हो कि केदारनाथ के उस भीषण आपदा का केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे सपरिवार प्रत्यक्षदर्शी रहे हैं। 7 साल पहले आपदा की उस रात श्री चौबे सपरिवार एवं अपने कुछ नजदीकी मित्रों के साथ केदारनाथ में ही उपस्थित थे। उस आपदा की रात को याद कर श्री चौबे भाव विह्वल हो उठे। श्री चौबे ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुजारिश की कि जिन पीड़ित परिजनों को अभी तक अपने परिवार के सदस्यों का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिला है,उन्हें यह प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने पीड़ित परिवारों के सदस्यों की भावनाओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
इससे पहले भारत-चीन सीमा पर मां भारती के वीर सपूतों की हुई शहादत को सादर नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि देशवासी अपने वीर शहीदों के अमर शहादत को कभी नहीं भूलेंगे। देश उनका बलिदान हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर शहीदों के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

You may have missed