इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग पर ललन सिंह का बड़ा बयान, बोले- घटक दल के बीच बात चल रही है…बहुत जल्द स्पष्ट हो जाएगा

पटना। इंडी गठबंधन में पिछले कई दिनों से सीट शेयरिंग को लेकर सहयोगी दलों के बीच आपसी मतभेद देखने को मिल रहा है। वही इसी बीच जदयू के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीट का बंटवारा जब होगा तब सब कुछ पता चल जाएगा। पत्रकारों के ये बात कहने से अभी कोई फायदा है क्या? घटक दल के साथ सीट शेयरिंग की बात होगी बातचीत चल रही है। ललन सिंह ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है। बहुत कुछ बहुत जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा। आप लोगों को भी बता दिया जाएगा। निश्चित तौर पर इंडिया गठबंधन में सीट को लेकर कहीं से भी कोई पेंच नहीं फंसा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों को ही सब बात बताना जरूरी नहीं है। जब सब कुछ हो जाएगा तो आप लोगों को पता चल जाएगा कि कितनी सीट किस पार्टी को मिली है। बता दे की 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के दिन यूपी में शराबबंदी लागू कर दी गई है। ऐसे में इसको लेकर JDU के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि ये दोनों अलग चीज है। राम मंदिर से किसी को आपत्ति नहीं है। सभी को अपना धर्म मानने का हक है। सभी के घरों में रामनवमी की पूजा होती है। सबको अनुकरण करना चाहिए। हम सब लोग राम को मानते हैं। जहां तक शराबबंदी का सवाल है सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी कर एक मिसाल पेश किया और हमारी मांग है कि हर राज्य को इसका अनुकरण करना चाहिए।
मांझी पर ललन का तंज
वहीं ललन सिंह ने जीतन राम मांझी पर भी कटाक्ष किया। दरअसल, बीते दिनों जदयू में उठापटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था राजनीति संभावनाओं का खेल है। मांझी ने कहा था कि खरमास के बाद खेला होगा, इसपर ललन सिंह ने कहा कि उनको गंभीरता से मत लीजिए।

About Post Author

You may have missed