फुलवारी में दवा दुकान में बड़ी लूटपाट; हथियार के बल पर दुकानदार को बंधक बनाकर 25 हजार समेत 10 लाख का चेक लेकर फरार हुए अपराधी

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। राजधानी पटना में दवा दुकानदार इन दिनों अपराधियों के लिए लूटपाट का सेफ जोन बन चुका है पटना के अनिशाबाद मेडिकामैंट और फुलवारी शरीफ के राष्ट्रीय गंज में शिवाय दवा दुकान में लूटपाट के बाद मंगलवार को देर रात पटना एम्स के पास एक मेडिकल हॉल में अपराधियों ने उसी अंदाज में 25000 रुपये नगद एवं 1000000 रुपये का चेक लूटकर फरार हो गए। लगातार दवा दुकान में लूटपाट की घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है वह पुलिस के सामने दवा दुकान में लगातार हो रही लूटपाट की वारदात को रोकने बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है। बताया जा रहा हैं की फुलवारीशरीफ थाना के एम्स के पहले वाल्मी के पास रात्रि के 10:00 बजे दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर एक बार फिर मेडिकल शॉप को अपना निशाना बनाया। दो मोटरसाइकिल पर चार युवक मां मेडिको नाम की एक दुकान पर अचानक पहुंचे और हथियार के बल पर काउंटर को अपने कब्जे में ले लिया। अपराधियों ने कैश काउंटर में रखे 25000 रुपये नगद और 10,00000 रुपये का चेक निकाल लिया। दवा दुकानदार और कर्मचारी ने जब इसका विरोध किया लुटेरे ने उनके साथ मारपीट भी की और पिस्तौल तान दिया। लुटेरों ने कहा कि हल्ला करोगे तो गोली मार देंगे। अपराधी नगद 25000 रुपये और 1000000 रुपये का चेक लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले।

About Post Author

You may have missed